ऊना में शनिवार 15 जून का होगा ड्राईविंग टेस्ट

ऊना में शनिवार 15 जून का होगा ड्राईविंग टेस्ट

ऊना/ सुशील पंडित : क्षेत्रीय लाईसंेसिंग प्राधिकरण ऊना के तहत गाडियों का ड्राईविंग टेस्ट शनिवार 15 जून को होगा। यह जानकारी एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने दी। इससे पहले यह ड्राईविंग टेस्ट 6 जून को होना था जोकि प्रशासनिक कारणों के चलते रद्द कर दिया गया था।