उपायुक्त राघव शर्मा ने खो-खो खिलाड़ियों पल्लवी व परिशा को दिए सर्टिफिकेट

उपायुक्त राघव शर्मा ने खो-खो खिलाड़ियों पल्लवी व परिशा को दिए सर्टिफिकेट

ऊना (सुशील पंडित)। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने 31वीं राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से भाग लेने वाली जिला ऊना की दो खिलाड़ियों पल्लवी कुमारी तथा परिशा दूबे को प्रमाण पत्र प्रदान किए। पल्लवी हरोली उपमंडल के तहत आने वाले ललड़ी की निवासी हैं, जबकि परिशा दूबे मलाहत नगर की रहने वाली हैं। 

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने राज्य की टीम की ओर से भाग लेने वाली दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि 27 नवंबर 2021 से एक दिसंबर 2022 तक प्रतिस्पर्धा ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबलों तक पहुंची थी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दोनों खिलाड़ियों के सर्टिफिकेट एसोसिएशन से बन कर आएं हैं, जिन्हें खिलाड़ियों को प्रदान किया गया है। 

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के महासचिव व जिला खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा व दोनों खिलाड़ियों के पिता वचित्र सिंह तथा कृष्ण कुमार दूबे भी उपस्थित रहे।