रन फॉर कुटलैहड़ में मुख्यतिथि होंगे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर

रन फॉर कुटलैहड़ में मुख्यतिथि होंगे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 28 अगस्त को प्रातः 8 बजे रन फॉर कुटलैहड़ कार्यक्रम में मुख्यतिथि होंगे, जबकि सुबह 11 बजे वह जिला परिषद हॉल ऊना में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे वीरेंद्र कंवर ग्राम पंचायत टक्का में आयोजित किए जाने वाले किसान सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे भलोह में सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करने के उपरांत भलोह खड्ड पर बने पुल तथा भलोह पुल से बन्ने वाला मोहल्ला तक लिंक रोड का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को कंवर चमियाड़ी में पशु चिकित्सालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ मेन रोड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला चमियाड़ी तक बनने वाले लिंक रोड की आधारशिला रखेंगे। 

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि वीरेंद्र कंवर 31 अगस्त को स्तरोन्नत किए गए राजकीय उच्च विद्यालय टीहरा का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत एक बजे थाना कलां में विवेकानंद मेमोरियल पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर दो बजे स्तरोन्नत किए गए राजकीय उच्च विद्यालय ककरणा का शुभारंभ करेंगे।