जालंधरः Neo gym के सामने घर में लगी भीषण आग

जालंधरः Neo gym के सामने घर में लगी भीषण आग

जालंधर, ENS: महानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नियो जिम के सामने एक घर में भीषण आग लग गई। घर में आग लगने से मार्किट के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुंच दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है, लेकिन अभी भी घर में आग लगी हुई है।

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक सदस्य घर में बने मंदिर में ज्योत जगाकर किसी काम से बाहर गए हुए थे। कुछ समय के बाद जब वह घर लौटे तो घर में आग की लपटे दिखाई दे रही थी। जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग की टीम को सूचित किया।