राफ्टिंग के दौरान जमकर हुई मारपीट, बीच नदी एक-दूसरे पर बरसाए चप्पू, देखें वीडियो
देहरादून: अब तक आपने सड़कों पर लोगों को भिड़ते, मारपीट करते हुए देखा होगा लेकिन क्या नदी के बीच में बोट पर बैठकर चप्पुओं से लड़ते हुए देखा है। ऐसा नजारा ऋषिकेश में देखने को मिला है, जहां राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच जम कर चप्पुओं से मारपीट हो गयी। विवाद का कारण गो प्रो कैमरे को बताया जा रहा है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग भी जोरशोर से हो रही है। राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइडों के बीच मारपीट की घटनाएं भी आए दिन सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
यह वीडियो ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है। वीडियो में राफ्टिंग गाइड और पर्यटक एक दूसरे पर पैडल (चप्पू) से वार करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए एक राफ्ट सवार गंगा में कूद गया। राफ्ट सवार को गंगा में कूदते देख दूसरे गाइड ने पर्यटक को अपनी राफ्ट में बैठाकर उसकी जान बचाई। राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइड के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन पर्यटन विभाग के अधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे किसी मामले की शिकायत उनके पास आई ही नहीं है।
ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहुंचते हैं। ये पर्यटक यहां मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से राफ्टिंग करते हैं। इसके लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। राफ्ट संचालक पर्यटकों को अपने वाहनों से राफ्टिंग प्वाइंट तक पहुंचाते हैं। मार्च से लेकर जून तक राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है। इसके चलते आए दिन पर्यटकों और गाइडों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।
जानकारी के अनुसार राफ्टिंग के दौरान गाइडों और पर्यटकों के बीच विवाद का असली कारण गो प्रो कैमरा है। इस कैमरे के जरिये राफ्टिंग के दौरान गंगा की लहरों और उसके रोमांच को शूट करने की होड़ पर्यटकों में रहती है। गाइड पर्यटकों से इस कैमरे से वीडियो शूट करने की एवज में मनमाने पैसे वसूलते हैं। पूर्व में भी इस तरह का विवाद सामने आया था, जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने राफ्टिंग के दौरान इस कैमरे के संचालन पर रोक लगा दी है।
इसके बावजूद राफ्टिंग गाइड पर्यटकों को गो-प्रो कैमरा से वीडियो बनाने के लिए सौदा करते हैं। अगर पर्यटक शूट करने से इनकार कर दे तो गाइड उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर देते हैं और मामूली सी बात मारपीट तक पहुंच जाती है। माना जा रहा है कि हाल ही में हुए इस विवाद के पीछे भी गो प्रो कैमरा कारण रहा है। एसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने कहा कि ऋषिकेश में कल रिवर राफ्टिंग के दौरान राफ्टरों के बीच हिंसक झड़प की जानकारी मिली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है जिसके बाद इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
