अचार के डिब्बे में निकला सांप, परिवार में दहशत, देखें वीडियो

अचार के  डिब्बे में निकला सांप, परिवार में दहशत, देखें वीडियो

फाजिल्का : जिले के मंडी चाननवाला गांव के एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब अचार के डिब्बे में एक मरा हुआ सांप नजर आया। परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने अचार का डिब्बा गांव में ही अचार बेचने वाले एक विक्रेता से खरीदा था। अचानक परिवार में से एक सदस्य को अचार के डिब्बे से मरा हुआ एक छोटा सांप दिखाई दिया। अचार के डिब्बे में सांप देखकर परिवार के लोग चौंक गए।

गांव चाननवाला निवासी परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने गांव में आए एक अचार विक्रेता से डिब्बा बंद अचार लिया था। इस डिब्बे से उन्होंने बहुत सारा अचार निकाल कर खा लिया था। जब डिब्बे में करीब 200 ग्राम अचार बचा था, तो परिवार के एक सदस्य ने अचार निकालने के लिए उसमें चम्मच डाला तो उसमें सांप नजर आ गया।

यह देखकर परिवार सदमे में आ गया। परिजनों का कहना है कि पहले यह नज़र आ गया। अगर गलती से भी इसे खा लिया जाता तो यह नुकसानदेह साबित हो सकता था। परिजनों ने अचार विक्रेता को इस मामले की सूचना दी तो अचार विक्रेता मौके पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने डिब्बा बंद अचार दिया था। जिस पर 2 सीलें लगी हुई थी।

उन्होंने बताया कि वह इस अचार को मोगा की एक बजाज कंपनी से खरीदकर बेचते हैं। वहीं कंपनी का कहना है कि वे पूरी साफ़-सफ़ाई रखते हैं। उनका कहना है कि हो सकता है ये डब्बा खुला रह गया हो। जिसके बाद ये सांप यहीं कहीं डिब्बे में घुस गया होगा। इसमें कंपनी कह रही है कि उनसे ओर कोई गलती नहीं हुई है। उनके द्वारा पूर्ण स्वच्छता रखी जाती है।