पंजाबः भयानक सड़क हादसे में ट्रक के उड़े परखच्चे

पंजाबः भयानक सड़क हादसे में ट्रक के उड़े परखच्चे

चालक को जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया बाहर

होशियारपुरः दसूहा तलवाड़ा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे के दौरान पेड़ तोड़ते समय ट्रक का अगला हिस्सा पिछले हिस्से से बुरी तरह चिपक गया। जिसके चलते ड्राइवर ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गया। हादसे के दौरान तेज आवाज होने और ड्राइवर के चिल्लाने पर आसपास लोग मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्त की लेकिन विफलता के बाद पास के गांव से जेसीबी मशीन मंगवाई गई और चालक को ट्रक से बाहर निकाला।

घायल ट्रक ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए दसूहा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चालक के दोनों पैर टूट गए। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर यातायात सुचारु रखा। घटना की जानकारी देते हुए ट्रक मालिक सुलखान सिंह ने बताया कि चालक अनिल कुमार हाजीपुर क्रशर से बजरी लेकर होशियारपुर के लिए निकला था।

जैसे ही ट्रक घोघरा कस्बे के पास पहुंचा तो जीपीएस सिग्नल बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने पास के गांव से एक युवक को ट्रक देखने के लिए भेजा। जहां से ट्रक दुर्घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद ट्रक मालिक घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तब तक लोगों की मदद से ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। बताया जा रहा हैकि यह हादसा ट्रक के सामने आवारा पशु आ जाने के कारण हुआ है। इसी के चलते ट्रक चालक का ध्यान भटक गया और सीधे जाकर सफेदे के पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से फंस गया था। जिसमें चालक बुरी तरह फंस गया।