Punjab: बारिश ने खोली निगम की पोल, सड़कें हुई जलमग्न, देखें वीडियो

Punjab: बारिश ने खोली निगम की पोल, सड़कें हुई जलमग्न, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब में आज सुबह हुई बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। बारिश के चलते निगम का ड्रेनेज सिस्टम फेल होता नजर आया। पानी की निकासी का सही प्रबंध न होने से गली, मोहल्ले व सड़कें जलमग्न हो गईं। जिन सड़कों पर गड्ढे थे, वे जानलेवा हो गईं। हालात ये हो गए कि थोड़ी-सी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। शहर की गलियों और मोहल्लों में जलभराव से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। प्रत्येक वर्ष जल निकासी और सड़कों की मरम्मत करवाने के नाम पर निगम लाखों रुपए बर्बाद कर रहा है।

इसके बावजूद शहर की व्यवस्था सुधरती नजर नहीं आ रही। बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। शहर के मुख्य बाजार घंटा घर, केसरगंज मंडी, मीना बाजार, गिल रोड़, पाहवा अस्पताल रोड, जनकपुरी, समराला चौक, 32 सेक्टर, चंडीगढ़ रोड, ताजपुर रोड, टिब्बा रोड, किदवई नगर, गणेश नगर, नीला झंडा रोड, शिंगार सिनेमा रोड, पुराना बाजार, बरसाती बाजार, गुड़मंडी, रेलवे स्टेशन, GRP थाना आदि जगहों पर जलभराव हो गया है।

जलभराव देखकर लोगों ने निगम की घटिया व्यवस्था को कोसा। लोगों का कहना है कि टैक्सों के नाम पर निगम पैसा वसूल रहा है, लेकिन लोगों को सहूलियतें कुछ नहीं दी जा रहीं। सड़कें और नाले भर चुके हैं। पानी की निकासी न होने के कारण बाजार तालाब बन गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि पहले ही कारोबार नहीं है। अब जो बरसाती पानी जमा हुआ, यह पूरा दिन नहीं निकल पाएगा। पानी यदि निकल भी गया तो निगम अधिकारी इसकी गार उठाने में 2 से 4 दिन लगा देंगे। ऐसी हालत में वाहन बंद होने का खतरा रहता तो लोग शॉपिंग करने आते ही नहीं।