Punjab: 4 मंत्रियों का हो सकता है बदलाव, Kejriwal से मीटिंग के बाद फेरबदल की तैयारी में लगे CM Mann

Punjab: 4 मंत्रियों का हो सकता है बदलाव, Kejriwal से मीटिंग के बाद फेरबदल की तैयारी में लगे CM Mann

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनावों में आप पार्टी को भले ही 3 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा, लेकिन 13-0 का नारा सीएम भगवंत मान का विफल रहा। जिसके बाद सीएम मान एक्शन मोड पर आ गए है और वेस्ट हलके की सीट पर उपचुनाव और आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर आप पार्टी ने कमर कस ली है। इसी के चलते सीएम मान ने विधायकों को नए सासंदों के साथ मीटिंग भी बीते दिन की थी। वहीं आज मुख्यमंत्री भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से मीटिंग करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे। यह मीटिंग करीब बीस मिनट तक चली है। इस दौरान संगठन महासचिव संदीप पाठक और सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 4 मंत्रियों को बदला जा सकता है।

इसमें एक सीट खाली हुई, जबकि 3 मंत्री शामिल हैं। पटियाला सीट से चुनाव हारने वाले मंत्री डॉ बलबीर सिंह अपनी विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। इसी तरह कुलदीप सिंह धालीवाल अपनी अजनाला सीट और लालजीत सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। जबकि गुरमीत सिंह खुडि़यां लंबी सीट पर पिछड़ गए। इससे पहले, मुख्यमंत्री भगवंत लोकसभा हलका वाइज विधायकों, नेताओं व उम्मीदवारों से मीटिंग कर हारने के कारणों पर मंथन कर चुके हैं। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने भी विधायकों से मीटिंग की।

संदीप पाठक की अगुवाई में मीटिंग मोहाली में हुई थी। इस बैठक में गुरप्रीत सिंह बनावाली, देविंदर सिंह लाडी धोस, हरमीत सिंह पठानमाजरा, अशोक पराशर पप्पी, दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला, वीरेंद्र गोयल और रवजोत सिंह शामिल थे। इतना ही नहीं, यहां अमृतसर सेंट्रल के विधायक अजय गुप्ता भी थे। उन्होंने पहले नशे जैसे मुद्दे पर अपनी सरकार पर सवाल उठाए थे। हालांकि बाद में पीछे हट गए थे। इस मीटिंग को भी उसी फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पार्टी लोकसभा चुनावों के रिजल्ट से लेकर सारे पॉइंट पर विचार कर रही है। ऐसे में जो मंत्री अपने हलकों में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनकी पावर भी कम की जा सकती है।