पंजाबः पंजाब के कई जिलों में पुलिस ने चलाया caso operation, भारी मात्रा में नशा बरामद, देखें वीडियो

पंजाबः पंजाब के कई जिलों में पुलिस ने चलाया caso operation, भारी मात्रा में नशा बरामद, देखें वीडियो

बठिंडा के दीप नगर, साईं नगर में पुलिस ने की नशा तस्करों के घरों में चेकिंग
मोगा जिले के कई इलाके पुलिस छावनी में तब्दील

मोगा/बठिंडाः पंजाब में बढ़ रहे नशे, चोरी और अन्य अपराधिक मामलों को देखते पंजाब पुलिस सख्ती में है। नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए वीरवार को पुलिस ने पंजाब के कई जिलों में कासो अभियान चलाया। मोगा में पुलिस ने भारी फोर्स के साथ जिले में 11 अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर घरों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की बरामदी की है। वहीं कुछ लोगों को मामले में डिटेन भी किया है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।

वहीं बठिंडा के दीप नगर, साईं नगर में भी पुलिस ने कार्रवाई करते नशा तस्करों के घरों की चेकिंग की। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और महिला पुलिस मौजूद रही।
इस संबंधी केनाल थाने के एसएचओ ने बताया कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। बठिंडा पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जो आगे भी जारी रहेगी।