पंजाब : पुलिस ने 22 क्विंटल डोडा-पोस्त सहित ट्रक किया बरामद

पंजाब : पुलिस ने 22 क्विंटल डोडा-पोस्त सहित ट्रक किया बरामद

बठिंडा : पंजाब में क्राइम की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। पंजाब में नशे और चोरी की मामले बढ़ते ही जा रहे है। नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पंजाब में नशा बेचने और खरीदने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार और पुलिस नशे की रोकथाम को लेकर तरह-तरह के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई काफी डरावनी है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 22 क्विंटल चुरा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपी ट्रक से पोस्त कोटा (राजस्थान) से लुधियाना ले जा रहा है। पुलिस ने यह कार्रवाई संदेह के आधार पर की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ-2 की टीम को रिंग रोड बठिंडा पर चेकिंग के दौरान ट्रक रोका। मौजूद पुलिस टीम ने ट्रक से 110 बोरा पोस्त बरामद किया, जिसकी कुल मात्रा 22 क्विंटल थी। थाना कैनाल कॉलोनी बठिंडा में मामला दर्ज किया गया। दोशियान सुखदेव सिंह गांव राउके कलां जिला मोगा और सुरजीत सिंह गांव धौलां जिला लुधियाना जो कोटा शहर से यह पोस्त लेकर आए थे। इसके आगे और पीछे के लिंक की जांच की जा रही है। आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ।