Punjab: बदमाश Social Media पर दे रहे धमकियां, छिड़ा विवाद, वीडियो वायरल

Punjab: बदमाश Social Media पर दे रहे धमकियां, छिड़ा विवाद, वीडियो वायरल

लुधियानाः जिले में बदमाशों द्वारा सोशल मीडिया पर लड़ाई छिड़ गई है। जिसमें आए दिन छुटपुट मामलों के अपराधी युवक इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को लड़ाई करने के लिए ललकारते है। वीडियो घाटी मोहल्ला इलाके की बताई जा रही है। एक युवक इंस्टाग्राम पर लाइव होकर कार्तिक बग्गन नाम के युवक को गालियां दे रहा है। वह कह रहा है कि बग्गन के मोहल्ले में खड़े हैं। कार्तिक फोन नहीं उठाता। इंस्टा पर बदमाश बन रहा है। इस वीडियो में कई युवक है जो इलाके में दहशतगर्दी मचा रहे है।

पता चला है कि इस वीडियो को बदमाशों ने अपनी इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। वीडियो बनाने वाला युवक कह रहा है कि बग्गन तेरे घर के मोड़ पर खड़े है। हिम्मत है तो बाहर आजा। उक्त युवक ने ये वीडियो लाइव बनाई। पता चला है कि ये वीडियो करीब 5 दिन पहले की है। रिहायशी इलाकों में इस तरह की गुंडागर्दी सामने आना पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े करता है। 

बता दें करीब 2 साल पहले थाना डिवीजन नंबर 3 से करीब 100 मीटर की दूरी पर रात करीब साढ़े 10 बजे बैंजमिन रोड नौलक्खा कालोनी के बाहर कुछ युवकों ने कार्तिक बग्ग पर फायरिंग की थी। इस वारदात में करीब 4 से 5 गोलियां चली थी। उस समय कार्तिक बग्गन के भी गोली लग गई थी। उसे सीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया था। उस समय बग्गन के परिवारिक सदस्यों ने इलाके के ही एक युवक पर गोलियां चलवाने के गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि जेल में बैठे युवक ने उस पर गोलियां चलवाई थी। बदमाशों ने खुद उस युवक को गोलियां चलाते समय ती वीडियो भा भेजी थी।