Punjab : अब इस इलाके में नशे की Overdose से युवक की मौत, देखें वीडियो 

Punjab : अब इस इलाके में नशे की Overdose से युवक की मौत, देखें वीडियो 

 गुरदासपुर: पंजाब में नशे का 6वां दरिया बह रहा है। यही कारण है कि नशा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना युवा पीढ़ी नशे की बलि चढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला फतेहगढ़ चूड़ियां से एक किलोमीटर दूर गांव तलवंडी नाहर से सामने आया है। जहां नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान कंवरदीप (25) पुत्र गुरदीप सिंह , तलवंडी नाहर के रूप मे हुई है। 


इस संबंध में मृतक कंवरदीप सिंह के चाचा के लड़के अमरदीप सिंह ने बताया कि उसका भाई काफी समय से नशे का आदी था और उसे कई बार नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था।  लेकिन इलाके में नशा मिलने के कारण उसने फिर से नशा करना शुरू कर दिया। 

वह पिछले गुरुवार से अपने घर से लापता था जिसकी तलाश की जा रही थी और किसी ने उसे फोन पर बताया कि उसके भाई का शव फतेहगढ़ चूड़ीया  के पावर हाउस परिसर में पड़ा है और जब उसने वहा जाकर देखा, तो भाई की गली में एक सड़ा हुआ शव पड़ा हुआ था। शव के पास एक सिरिंज भी मौजूद थी. उन्होंने मांग की कि फतेहगढ़ चूड़ीया क्षेत्र से नशे का खात्मा किया जाए।


मृतक की मां मंजीत कौर ने बताया कि उसका छोटा बेटा जिसकी अभी शादी नहीं हुई है, वह घर से लापता था और पेट दर्द की दवा लेने गया था और अब उसे फोन पर पता चला कि उसके बेटे की मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसआई सुखविंदरजीत सिंह ने कहा कि कंवरदीप सिंह की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।