पंजाबः गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूटरी की टक्कर में टीचर की मौ+त 

पंजाबः गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूटरी की टक्कर में टीचर की मौ+त 

गुरदासपुरः स्थानीय थाना क्षेत्र के बलवंडा गांव में सड़क दुर्घटना में एक स्कूल टीचर की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि सुबह नजदीकी गांव जागोवाल बेट के स्कूल टीचर राकेश कुमार की पत्नी कुलवंत कौर स्कूटर पर मियां खां में ड्यूटी पर जा रही थी। जब वह बलवंडा गांव के पास पहुंची तो वहां चीनी मिल किड़ी अफगाना की ओर गन्ने से भरी ट्राली ले जा रहे ट्रैक्टर से आगे निकलते समय टीचर हादसे का शिकार हो गई।

राहगीरों के अनुसार जब कुलवंत कौर ट्रॉली से आगे निकलने लगी तो उसकी स्कूटी का टायर फिसल गया, जिससे वह ट्रॉली के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि वारिसों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। इलाके के निवासी इंद्रजीत सिंह जकड़िया ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण इलाके की सड़कों के किनारे बह गए हैं। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से इसकी मरम्मत की पुरजोर मांग की थी, लेकिन अब तक बाढ़ क्षेत्र की सड़कों के तटबंधों की मरम्मत नहीं की गयी है, जिसके कारण क्षेत्र में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।