विदेश में Punjabi युवक की गोलियां मारकर ह'त्या

विदेश में Punjabi युवक की गोलियां मारकर ह'त्या

लुधियाना :  कनाडा गए छात्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान युवराज गोयल के तौर पर हुई है। युवक को गोली किन कारणों से मारी गई अभी कुछ पता नहीं चल सका। मरने वाला छात्र शहर के ऋषि नगर का रहने वाला था। वह कनाडा में सरी में रहता था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

कल बीते शाम ही उसके परिवार को सूचना मिली थी कि युवराज जिस घर में किराए के मकान में रहता था।वहीं उसे कुछ हथियारबंद युवकों ने गोलियां मार दी। जानकारी के अनुसार कनाडा पुलिस ने 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनवीर बसरा, बसरा साहब, हरकीरत, कीलोन फ्रेंकोइस के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक टारगेट किलिंग का मामला है। युवराज कनाडा में प्राइवेट नौकरी करता था। अभी कुछ समय पहले ही वह कनाडा में पक्का (PR) हुआ था। युवराज के परिवार का रो-रोकर बुराहाल है।