Punjab : ट्राले की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार, मौ'त

Punjab : ट्राले की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार, मौ'त

बठिंडा : डबवाली रोड पर देर रात एक मरीज को खाना देने जा रहा मोटरसाइकिल सवार हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार ट्राले के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरदास सिंह निवासी जस्सी बाग बाली के तौर पर हुई है। घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार गुरदास सिंह निवासी जस्सी बाग बाली के शव को ट्राली के टायरों के नीचे से निकाला तथा शव को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्राले चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है।