Punjab : पराली लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग

Punjab : पराली लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग

होशियारपुर: दसूहा के गांव भट्टी में पराली के गट्टू लादकर ले जा रही ट्राली में अचानक आग लग गई। टैक्टर चालक की सूझ बूझ से समय रहते ट्रैक्टर को ट्राली से अलग कर लिया। देखते ही देखते ट्राली में लदी पराली में भयानक आग की लपटें निकलना शुरू हो गई। जिससे ट्राली भी पूरी तरह से जल गई। वहीं ट्राली से निकलती आग की तेज लपटों के कारण रास्ते के आसपास खेतों में जमा भूसे ने भी आग पकड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक द्वारा दसूहा में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई।

मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। राहगीरों ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण सड़क के ऊपर से गुजरती हुई हाईवोल्टेज तारों के संपर्क में आना है। लोगों ने बताया कि ट्राली में ज्यादा पराली होने के कारण वह बिजली की तारों के संपर्क में आ गई। जहां बिजली की तारों से हुई स्पार्किंग के कारण पराली के भूसे में आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने पूरे ट्राली को आग की चपेट में ले लिया।