Punjab: नाबालिग से रेप, बाइक सवार पर FIR दर्ज 

Punjab: नाबालिग से रेप, बाइक सवार पर FIR दर्ज 

लुधियानाः थाना सदर के अधीन आते इलाके में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। दरअसल, किशोरी के पेट में जब दर्द हुआ तो उसे परिवार वाले डाक्टर ने पास ले गए, जहां डाक्टर ने जांच के बाद बताया कि वह गर्भवती है। जिसके बाद पीड़ित की मां ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी मुताबिक पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 25 जून को उसके बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई और उसके पेट में दर्द होने लगा।

जिसे उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टर ने उपचार के बाद उन्हें बताया कि उनकी बेटी 6 सप्ताह 6 दिन की गर्भवती है। किशोरी ने बताया कि 2 महीने पहले वह करियाना की दुकान से सामान लेने जा रही थी कि उस समय रास्ते में एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसके मुंह पर हाथ रख दिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। बदमाश ने उसे यह बात किसी को न बताने संबंधी धमकी भी दी। फिलहाल इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ IPC376,6 पास्को ACT2012 के तहत मामला दर्ज किया है।