Punjab: Call Centre पर Police की रेड, 37 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार, देखें Video

Punjab: Call Centre पर Police की रेड, 37 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार, देखें Video

मोहालीः पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर पर रेड करके 37 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि केविन पटेल और पार्टिक दुधाल को मुख्य आरोपी बनाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा षड़यंत्र में वेबटैप प्रा.लि. कंपनी की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। अपराधी विदेशी खाताधारकों को फर्जी ई-मेल भेजकर कहते थे कि लेनदेन उनके पे-पैल खाते से किया जाना है और वे इस संबंध में ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

जब उन्होंने अपराधियों द्वारा दिए गए फर्जी नंबरों पर कॉल किया गया तो आरोपियों द्वारा भोले-भाले लोगों को यह कहकर बरगलाया कि यदि वे लेनदेन से बचाना चाहते हैं, तो अपनी राशि का एक गिफ्ट कार्ड खरीदें और उसी गिफ्ट कार्ड का उपयोग करें। इसी से आरोपी लोगों से धोखाधड़ी करते थे। आरोप लोगों से कोड प्राप्त कई भोले-भाले लोगों को धोखा दे रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि मोहाली में कई कॉल सेटर चल रहे हैं, लेकिन उनके कुछ फर्जी कॉल सेटर भी चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की मास्टरमाइंड गुजरात की रहने वाली है। काबू किए गए आरोपियों में 25 लड़के और 12 लड़कियां शामिल है। जांच में पता चला है कि आरोपी अधिक पैसा कमाने के कारण इस धंधे में लोगों से ठगी मार रहे थे।