Punjab: महंगाई की मार, दूध के दाम में हो सकती हैं बढ़ोतरी!

Punjab: महंगाई की मार, दूध के दाम में हो सकती हैं बढ़ोतरी!

मोहाली: पंजाब में वेरका व अमूल दूध के दाम बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है, जिसके चलते 1-2 दिनों इन दूध के दामों में बढ़ौतरी हो सकती है। पता चला है कि 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ सकते हैं, जिसके चलते पंजाब में दूध और महंगा हो जाएगा।

सूत्रों के अनुसार अमूल के साथ-साथ पंजाब के सबसे बड़े दूध उत्पादकों में शुमार वेरका ने भी प्रति लीटर 2 रुपये दूध के दामों में वृद्धि करने की योजना बनाई है। बता दें कि वेरका व अमूल पंजाब में एक बड़े मिल्क सप्लायर हैं और लगभग पूरे पंजाब में इसकी सप्लाई जाती है। इसके बीच अगर दूध के दामों में बढ़ौतरी होती है तो जायज है कि लोगों की जेबों पर और अधिक बोझ पड़ेगा।