पंजाबः इस जिले को No Fly Zone किया घोषित, इस दिन तक रहेगी पूरी सख्ती

पंजाबः इस जिले को No Fly Zone किया घोषित, इस दिन तक रहेगी पूरी सख्ती

अमृतसरः जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अहम फैसला लिया है। जी-20 समिट में पहुंचे वीवीआईपी और विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमृतसर को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। हालांकि, यह नो फ्लाई जोन भारत और विदेश से आने वाली फ्लाइट्स के लिए नहीं है। यह प्रतिबंध केवल ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों पर लागू होता है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने ये आदेश 21 मार्च तक के लिए जारी किए हैं।

अमृतसर के पुलिस कमिशनर (सीपी) नौनिहाल सिंह ने कहा कि मीटिंगों के स्थानों, ठहरने के स्थानों और सड़कों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों को तैनात किया गया है।उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि जी-20 सम्मेलन के तहत अमृतसर में बैठकों का दौर जारी है। अमृतसर में 17 मार्च तक शिक्षा विषयों पर बैठकें चल रही हैं। इसके साथ ही 19-20 मार्च को श्रम संबंधी विषयों पर बैठक होने जा रही है। इन बैठकों का दौर अमृतसर के खालसा कॉलेज और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में चल रहा है। सुरक्षा कारणों से ड्रोन और मानव रहित विमानों के उड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

गौरतलब है कि पंजाब 15 से 17 मार्च तक दूसरे एजुकेशन वर्किंग ग्रुप (एडडब्ल्यूजी) की मेजबानी कर रहा है और 28 जी-20 सदस्य देश, अतिथि देश और संगठन (ओईसीडी, यूनेस्को और यूनिसेफ) जिन्हें आमंत्रित किया गया है, वे इसमें भाग लेंगे। इस 3-दिवसीय आयोजन के दौरान सेमिनार/प्रदर्शनियां और कार्य समूह की बैठकें। श्रम पर एल20 बैठक 19-20 मार्च को होनी है।