पंजाब : नशे में धुत लड़कों ने एक सिगरेट को लेकर की मारपीट, देखें वीडियो

पंजाब :  नशे में धुत लड़कों ने एक सिगरेट को लेकर की मारपीट, देखें वीडियो

मोगा : नशे के कारण लड़ाई-झगड़ा करने का मामला सामने आया है। जहां जवाहर नगर इंद्रा कलोनी चौक का जहां बीती रात कुछ युवकों ने वहां पर सब्जी का काम करने वाले राजेश कुमार जो की वही चोक में बने एक मंदिर की साफ़ सफाई का काम भी करता है। कुछ युवकों ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहा उसका इलाज चल चल रहा है। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि वह जवाहर नगर चोक में सब्जी आदि का कारोबार करता है और उसके पास ही एक मंदिर है, जहां वह मंदिर की सफाई आदि करता है।

वही वह कुछ युवक आकर नशा करते है और बेचते भी है। मैंने उनको पहले भी कई बार रोका। बीती रात वे 3 युवक मेरे पास आए और मुझे बोले सिगरेट दो। मैंने कहा मेने दुकान बंद कर दी है तो फिर कहने लगे सिगरेट निकाल कर दो। उन्होंने नशा किया था और जब दुकान खोल कर उनको सिगरेट देने लगा तो उन्होंने मेरे उपर वार कर दिए और भाग गए। मेरे परिवार वाले मुझे अस्पताल ले आए। पुलिस अधिकारी बसंत सिंह ने बताया की पीड़ित के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ बनती करवाई की जाएगी।