पंजाबः करोड़ों की हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

आरोपी ट्रांस्पोर्ट व खेतीबाड़ी की आड़ में कर रहे थे नशे की तस्करी

पंजाबः करोड़ों की हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
पंजाबः करोड़ों की हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

लुधियाना: पंजाब सरकार नशे को जड़ से खत्म करने के लेकर एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। वहीं डीजीपी गौरव यादव खुद नशे और गैंगवार पर कड़ी पैनी नजर बनाए हुए है।  इसी के तहत लुधियाना की एसटीएफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ पुलिस ने हेरोइन सहित 2 तस्करों को काबू किया है। 

650 ग्राम हेरोइन और सिटी हांडा कार बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 650 ग्राम हेरोइन व सिटी हांडा कार बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन का अंर्तराष्ट्रीय मूल्य करीब 3.5 करोड़ रुपए आंका जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मोहाली स्थित थाना एसटीएफ में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एआईजी सुनेहदीप शर्मा, एसटीएफ हरप्रीत सिंह सिद्धू (आईपीएस) लुधियाना रेंज ने कहा कि ट्रांस्पोर्ट व खेतीबाड़ी की आड़ में आरोपी नशे की तस्करी कर रहे थे। 

पुलिस को आरोपियों का कोर्ट से मिला 2 दिन का रिमांड

आरोपियों की पहचान पुलिस ने अजयपाल सिंह 34 साल व रजत अरोड़ा 50 साल के रूप में की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि उनकी टीम दुगरी स्थित फलावर चौक में नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी तो उनको सूचना मिली कि उक्त आरोपी मानव वाल से लुधियाना की तरफ कार में सवार होकर हेरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहे है, जिस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों पर नशा तस्करी के पहले ही 4 मामलें दर्ज

शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी अजयपाल सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और उसके खिलाफ नशा तस्करी के पहले ही 4 मामलें दर्ज है और आरोपी रजत अरोड़ा ने बताया कि वह ट्रांस्पोर्ट का काम करता है और उसके खिलाफ नशा तस्करी व एक्साइज एक्ट के 6 मामलें दर्ज है। उक्त आरोपी पिछले करीब 7 सालों से नशा तस्करी के धंधे में लगे हुए है, खुद भी नशे के आदी है। उक्त आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नशा कहां से लाकर किन-किन इलाकों में सप्लाई करते है और आरोपियों के अन्य साथियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।