पंजाबः SSP Office के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

पंजाबः SSP Office के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

संगरूरः शहर में आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से एसएसपी कार्यालय समक्ष धरना लगाकर किसानी आंदोलन में शहीद हुए शुभकरन के कातिलों पर मामला दर्ज करने की मांग उठाई। इस दौरान मुख्य रूप से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पहुंचे। उन्‍होंने पंजाब सरकार से हरियाणा के गृहमंत्री व जींद के एसपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही उन्‍होंने कहा कि यदि पंजाब सरकार मामला दर्ज नहीं करती है तो अपना स्टैंड क्लियर करें।

बता दें कि दूसरी ओर किसानों का केंद्र के खिलाफ धरना जारी है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि जब तक शुभकरण के हत्‍यारों को सजा नहीं दी जाएगी। तब तक शव का अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाएगा। इसके बाद सरवन सिंह ने कहा मारे गए किसानों के लिए कैंडल मार्च निकाला जाएगा।