पंजाबः कांग्रेस का आरोप, गिरफ्तारी के डर से लंदन में छिपे हैं राघव चड्ढा

पंजाबः कांग्रेस का आरोप, गिरफ्तारी के डर से लंदन में छिपे हैं राघव चड्ढा

संगरूरः पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के विदेश में बैठे होने का मुद्दा कांग्रेस ने एक बार फिर उठाया है। संगरूर से कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के चहेते आज गिरफ्तारी के डर से लंदन में छुपे हुए हैं। राघव चड्ढा भी केजरीवाल के खासम खास में से एक हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा पंजाब के हर जिले, शहर और गांव में प्रचार करते नजर आए। विधानसभा चुनाव के दौरान राघव चड्ढा मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रहे।

लेकिन इस लोकसभा चुनाव में राघव चड्ढा गायब हैं। वो भी ऐसे समय में जब आम आदमी पार्टी संकट से निकल रही है। शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के तीन दिग्गज नेता जेल में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल से पहले पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया जेल में हैं। ऐसे में विरोधी बार-बार राघव चड्ढा पर सवाल उठा रहे हैं कि राघव चड्ढा ईडी की कार्रवाई के डर से विदेश में बैठ गए हैं। सुखपाल सिंह खैरा ने आज संगरूर के गांव हमीदी में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने जोरा शोर्स के साथ राघव चड्ढा का मुद्दा उठाया।

खैरा ने ग्रामीणों से पूछा कि सच बताइए, क्या आम आदमी पार्टी के किसी सांसद संदीप पाठक या राघव चड्ढा ने राज्यसभा में आपके हक के लिए बात की? तब खैरा ने कहा कि राघव चड्ढा विदेश में बैठा हुआ है। जो केजरीवाल का सबसे खास था।खैरा ने कहा कि राघव चड्ढा को डर लग रहा है कि बीजेपी सरकार उन्हें भी दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लेगी। असली वजह ये है। उन्होंने कहा की राघव दावा कर रहे है कि वह आंखों का इलाज कराने विदेश गए हैं, जो कि सब झूठ है। खैरा ने कहा कि क्या पंजाब में इनके कोई क्लीनिक या अस्पताल ईलाज के लिए नहीं हैं, जो विदेश में जाकर वह बैठ गए हैं?