पंजाबः अब गन्ना किसानों ने किया हाईवे जाम, देखें वीडियो

पंजाबः अब गन्ना किसानों ने किया हाईवे जाम, देखें वीडियो

संगरूरः पंजाब में ट्रक यूनियन के बाद एक बार फिर से गन्ना किसानों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत आज गन्ना किसानों द्वारा लुधियाना-हिसार हाईवे जाम कर दिया है। किसानों के हाईवे जाम करने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों के धरने को लेकर हाईवे पर लंबी लंबी लाइने लग गई है। दूसरी ओर धूरी के किसानों का कहना है कि गन्ने की खरीद न होने के कारण हाईवे को जाम किया गया है।

बताया जा रहा है कि अब 10 जनवरी को पंजाब के कृषि मंत्री के साथ किसानों की बैठक रखी गई है। बता दें कि धूरी क्षेत्र के गन्ना किसान लंबे समय से गन्ने की खरीद न होने और धूरी मिल को चालू कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गौर हो कि इससे पहले गन्ना किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया था। जिसके बाद कृषि मंत्री के साथ बैठक हुई थी। किसानों का कहना है कि वह बैठक में मिले आश्वासन के बाद वह मिल में गन्ना लेकर आए थे, लेकिन गन्ने की ट्रॉलियां मिल में प्रवेश नहीं करने दी रही हैं। जिसके चलते वह रोष प्रदर्शन कर रहे है।