बल्क ड्रग पार्क प्रदेश के लिए एक क्रांतिकारी शुरुआतः मुख्यमंत्री

बल्क ड्रग पार्क प्रदेश के लिए एक क्रांतिकारी शुरुआतः मुख्यमंत्री

ऊना/ सुशील पंडित : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के हरोली पंजुवाना में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के इतिहास में एक क्रांतिकारी शुरुआत है, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने से आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा राज्य सरकार बल्क ड्रग पार्क में लगने वाले उद्योगों को एक रुपये की दर से भूमि, तीन रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली और दस साल तक निःशुल्क पानी की सुविधा उपलब्ध करवाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैजों से पोलियां तक पांच किलोमीटर लंबी रेल लाईन बिछाने के लिए राज्य सरकार बजट का प्रावधान करेगी, जिस पर 3400 करोड़ रुपए खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के भीतर जिला ऊना को दो बड़ी सौगातें मिली हैं। राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि की शुरुआत जिला ऊना के हरोली से की और आज बल्क ड्रग पार्क परियोजना के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि प्यारी बहना योजना के तहत महिलाओं को एक साल में 18 हजार रुपये मिलेंगे। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया है। राज्य सरकार विधवाओं को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी और 27 वर्ष तक उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करेगी। प्रदेश के 9 हजार दिव्यांग बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सोलन जिला के कंडाघाट में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार केन्द्र तथा प्रदेश में डबर्ल इंजन की सरकार होने का दम भरती थी, लेकिन उन्होंने सत्ता में रहते हुए सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया, जिसकी वजह से आज हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर 1.25 लाख रुपये का कर्ज है। वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है, ताकि हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बन सके और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने चुनाव क्षेत्र हरोली के लिए बहुत काम किया और वे हमेशा क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं।

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से एक हजार करोड़ रुपए उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्क में अब कोई प्राइवेट एजेंसी नहीं होगी। इस परियोजना से वॉलीबॉल, कुठार बीत और पोलियां क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पहले इस क्षेत्र के लोगों ने बहुत कष्ट झेले हैं और और यहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी की सुविधाओं की कमी थी। राज्य सरकार ने बिजली की किल्लत दूर करने के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और वर्ष 2025 तक इस विधानसभा क्षेत्र में बिजली की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि नैहरियां से पेखूबेला और पेखूबेला से पोलियां तक बिजली लाई जाएगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरूआत भी राज्य सरकार ने हरोली विधानसभा क्षेत्र से की है। कुछ महिलाएं भाजपा के बहकावे में आ गई और योजना के फॉर्म नहीं भरे, लेकिन जिन महिलाओं ने फॉर्म भरे थे, उन्हें तीन महीने की पेंशन के रूप में 4500-4500 रुपए प्रदान किए जा चुके हैं और पैसा उनके खाते में आ चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी और राज्य सरकार पूरी तरह से स्थिर है।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने बल्क ड्रग पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए अपने फंड से एक हजार करोड़ रुपए प्रदान करेगी। यहां पर दवाओं का कच्चा माल तैयार होगा, क्योंकि केंद्र सरकार चीन पर अपनी निर्भरता खत्म करना चाहती है। यह परियोजना न सिर्फ हरोली बल्कि जिला ऊना के लिए भी वरदान सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि ऊना जिला से भी कांग्रेस के दो विधायक बिक गए और राज्यसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया, लेकिन जनता ने भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ फेल कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने खरीद फरोख्त की राजनीति को करारा जवाब दिया है और भाजपा के 4 जून को दो सरकारें बनाने के दावे को नकार दिया।

इस अवसर पर विधायक सुदर्शन बबलू, विवेक विक्कू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, मंडल अध्यक्ष विनोद बिट्टू, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, उपायुक्त जतिन लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।