Jalandhar: Central Bank of India और GST विभाग की बिल्डिंग में अब तक नहीं बुझी आग, देखें Video

Jalandhar: Central Bank of India और GST विभाग की बिल्डिंग में अब तक नहीं बुझी आग, देखें Video

Jalandhar सहित अन्य जिलों से लग चुकी दमकल विभाग की 180 से अधिक गाड़ियां 

जालंधर, ENS: लवली स्वीट्स शॉप के सामने सैंट्रल बैंक की बिल्डिंग और बस स्टैंड स्थित जीएसटी भवन के पांचवीं मंजिल में आज आग लगने की घटना सामने आई थी। सैंट्रल बैंक की बिल्डिंग में सुबह 9 बजे के करीब आग  लगी, जबकि जीएसटी भवन के पांचवीं मंजिल में 11.30 बजे के करीब आग लगी। हैरानी की बात यह है कि खबर लिखे जाने तक आग अभी लगी हुई है। दमकल विभाग के ADFO जसवंत सिंह काहलों ने बताया कि जालंधर सहित लुधियाना, करतारपुर नकोदर, होशियारपुर, कपूरथला, फगवाड़ा से गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गई। दमकल विभाग का कहना है कि अब तक दोनों जगह लगी आग में 180 से अधिक गाड़ियां लग चुकी है।

दरअसल, सेतिया कॉम्पेल्स में सेंट्रल बैंक के लगे बोर्ड से सुबह आग लगने से जहरीला धुंआ निकल रहा था, वहीं आग बिल्डिंग की छत पर भी धुएं से आसपास के इमारत में रह रहे लोगों दहशत का माहौल पाया गया। सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाए जाने का प्रयास अभी तक किया जा रहा है। जबकि पुलिस की टीम साथ वाली बिल्डिंग की छत पर जाकर मामले की जांच कर रही है।  

इसी तरह बस स्टैंड स्थित जीएसटी भवन के पांचवीं मंजिल में 11.30 बजे के करीब आग लगी। मिली जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलने पर सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया। दरअसल, जहां आग लगी है वहां पर जीएसटी भवन का रिकार्ड पड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि आग के चलते रिकार्ड को भी नुकसान पहुंचा है।