CM आवास योजना के तहत मुस्लिम महिला को मिला फ्लैट, विरोध

CM आवास योजना के तहत मुस्लिम महिला को मिला फ्लैट, विरोध

गुजरात: गुजरात के वडोदरा शहर में एक महिला को सरकारी योजना के तहत फ्लैट आवंटित हुआ, लेकिन वहां के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। गुजरात के वडोदरा में धर्म के आधार पर भेदभाव करने का गंभीर मामला सामने आया है। यहां उद्यमशीलता एवं कौशल विकास मंत्रालय में काम कर रही मुस्लिम महिला (44) को वडोदरा नगर निगम की निम्न आय ग्रुप वाले हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में फ्लैट अलॉट किया गया था। 

उन्होंने हरनी इलाके में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2017 में मिला था। वह अपने नाबालिग बेटे के साथ वहां शिफ्ट होने वाली थी, तभी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के 33 निवासियों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत दी और मुस्लिम महिला के परिसर में रहने पर आपत्ति जताई है। शिकायत करने वाले लोगों ने कहा कि मुस्लिम महिला के रहने से उन्हें खतरा होगा।

वडोदरा नगर निगम के उपायुक्त अर्पित सागर और एग्जिक्यूटिव इंजीनियर नीलेश कुमार परवार ने मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया है। उधर, मुस्लिम महिला का कहना है कि उसका 2020 में सबसे पहले विरोध किया था, जब फ्लैट के निवासियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में चिट्ठी लिखी। उन्होंने मांग की कि अलॉटमेंट को अवैध घोषित कर दिया जाए। हालांकि हरनी पुलिस थाना ने सभी पक्षों का बयान रिकॉर्ड किया और मामले को बंद कर दिया। हालांकि इस वर्ष 10 जून से फिर से मुस्लिम महिला का विरोध शुरू हो गया।