Punjab: CM Kejriwal के रोड शो से पहले विपक्ष ने किया High Voltage Drama, देंखे Video

Punjab: CM Kejriwal के रोड शो से पहले विपक्ष ने किया High Voltage Drama, देंखे Video

पठानकोट। दिल्ली के सीएम केजरीवाल इस समय पंजाब दौरे पर हैं। वहीं, आज शहर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल रोड शो से पहले भाजपा व आप पार्टी के वर्कर आमने-सामने हुए। जिसके चलते बीजेपी पार्टी ने हाई वोलटेज ड्रामा किया। जिसके पीछे कारण है कि आम आदमी पार्टी की ओर से बाजारों में व सरकारी इमारतों, खंबों पर लगाए गए केजरीवाल के बोर्ड और झंडे बताए जा रहे है। चुनाव प्रचार सामग्री सड़क के आर-पार वे सड़क के बीचो-बीच सरकारी इमारतों पर लगाई थी जिसका विरोध समूह बीजेपी पार्टी और पठानकोट के विधायक अश्विनी शर्मा ने किया। प्रशासन से मांग की कि सरकारी इमारत पर लगी आम आदमी पार्टी की चुनाव सामग्री को उतारा जाए क्योंकि यह चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना है।

बीजेपी के विरोध का पता चलते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी बाजार में पहुंच गए और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में धक्का मुकी होनी शुरू हो गई। जिसके चलते मौके पर एसएसपी पठानकोट भारी पुलिस फोर्स के साथ  पहुंचे और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को शांत करवाया। इस मौके दोनों पार्टियों ने पीएम और सीएम चोर है कहकर नारेबाजी भी की। दूसरी तरफ बीजेपी पार्टी को पुलिस ने दो घंटे में सरकारी इमारताें से बोर्ड उतरवाने का आश्वासन दिया।