T-20 World Cup में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, Australia को हराया

T-20 World Cup में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, Australia को हराया

पैट कमिंस ने रचा इतिहास

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप के 48वें मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुई। इस मैच में बड़ा उलट फेर देखने को मिला। दरअसल इस मैच में अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 148 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रनों पर ही सिमट गई। जिससे उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने बढ़िया शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 118 रन की साझेदारी हुई। गुरबाज 60 रन और इब्राहिम जादरान 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने वापसी की। जंपा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। 20 ओवर में अफगानिस्तान 6 विकेट पर 148 रन ही बना सकी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। लगातार दो मैच में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। इस हैट्रिक की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की।