Factory में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां पहुंची मौके पर

Factory में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां पहुंची मौके पर

नई दिल्ली : दिल्ली सहित पूरे देश में भीषण गर्मी के कारण आगजनी के मामले बहुत ज्यादा आ रहे हैं। हालांकि मध्य और उत्तर भारत में गर्मी और आगजनी का कहर जारी है। भीषण गर्मी के कारण जंगल भी सूख चुके हैं और जंगलों में भी आग लगने के मामले आ रहे है। ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है।

  राजधानी दिल्ली में रविवार को मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 35 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फैक्ट्री से उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और दमकल कर्मियों ने आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कर लिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।