Jalandhar: इस इलाके में प्रवासी मजदूरों ने किया हमला, देखें Live

Jalandhar: इस इलाके में प्रवासी मजदूरों ने किया हमला, देखें Live

जालंधर, ENS: महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर में दिन-दहाड़े प्रवासियों ने एक दफ्तर में हमला कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया है। बताया जा रहा है कि 15-20 प्रवासी अपने साथ हथियार लेकर पहुंचे थे। जिन्होंने मारपीट करते दफ्तर में तोड़फोड़ भी की। 

घटना की सूचना मिलते ही सिख जत्थेबंदियां मौके पर पहुंची और जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया। सिख जत्थेबंदियों में से हरजिंदर सिंह ने बताया कि दफ्तर के बाहर चाय के खोखे के पास 15 से 20 प्रवासी एक व्यक्ति से मारपीट कर रहे थे। दफ्तर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने उन्हें जब रोकना चाहा तो प्रवासियों ने उनके दफ्तर में घुसकर हलमा कर दिया।

 इस दौरान उनके तीन साथी गंभीर जख्मी हो गए, एक को गंभीर चोटें आई है। प्रवासियों ने राड से हमला किया है। उन्होंने बताया कि चाय के खोखे पास अक्सर प्रवासी लोग शराब व नशा करके हंगामा करते है। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।