Jalandhar: Lovely के पास हुए सड़क हादसे में महिला की मौत 

Jalandhar: Lovely के पास हुए सड़क हादसे में महिला की मौत 

जालंधर, ENS: लवली के पास दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां एक्टिवा सवार महिला की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला जा रहा है कि एक्टिवा पर 2 महिला एक्टिवा नंबर पर PB08 CF 1845 सवार होकर जा रही थी, इस दौरान सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर जीटी रोड फ्लाईओवर के नजदीक एक्टिवा और ट्रक की टक्कर से दो महिलाओं में एक गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिसे उपचार के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां एक महिला को इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर की ओर से मृतक करार दिया गया। मृतक महिला की पहचान जगदीश कौर निवासी कोट काला जालंधर के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला की पहचान कुलविंदर कौर निवासी गांव पंडोरी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे थाना सदर के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही महिला एक्टिवा पर आ रही थी कि लवली के पास ट्रक से उनका एक्सीडेंट हो गया जिससे दोनों ही महिला जख्मी हो गई जिनका इलाज के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृतक करार दिया, जबकि जख्मी महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसकी हायर सेंटर जालंधर रेफर कर दिया गया।