Punjab: तेज़ रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, देखें वीडियो

Punjab: तेज़ रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, देखें वीडियो

मोगाः कस्बा बाघा पुराना में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर जख्मी हो गया। जिसे स्थानी लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने कहा कि देर रात 12 बजे के करीब कोटकपूरा से मोगा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ट्रैक्टर को ओवर टेक कर रहा था, इस दौरान आगे से आ रहे बाइक को ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया। मृतक की पहचान 31 वर्षीय संदीप कुमार निवासी बाघा पुराना के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान सुखविंदर सिंह निवासी गांव कोटला राय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। वहीं थाना बाघा पुराना में मामला दर्ज़ कर आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।