जालंधरः धारा 144 लागू, कल रहेगा No Fly Zone

जालंधरः धारा 144 लागू, कल रहेगा No Fly Zone

जालंधर, ENS: पीएम नरेंद्र मोदी के कल पीएपी में चुनावी रैली करने के लिए आ रहे है। इसी को लेकर जालंधर प्रशासन द्वारा पूरे शहर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। एडीसी जालंधर डॉक्टर अमित महाजन द्वारा गुरुवार की दोपहर ये आदेश जारी किए गए। डॉक्टर अमित महाजन ने कहा कि, जिले में धारा 144 लागू की गई है। जिसके आधार पर जिले में किसी प्रकार की भी उड़ने वाली चीजों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

जिसमें सिविल रिमोट, पायलट एयरक्राफ्ट सिस्टम, ड्रोन, हेलीकॉप्टर (प्रधानमंत्री के हैलीकॉप्टर को छोड़कर), वीवीआईपी हेलीकॉप्टर और विमान आदि की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये आदेश कल (24 मई) दोपहर करीब 1 बजे से लेकर रात करीब 9 बजे तक लागू रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को लेकर लुधियाना, जालंधर और फगवाड़ा पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से रूट डॉयवर्ट किया गया है। अमृतसर से लुधियाना, लुधियाना से अमृतसर और लुधियाना से हिमाचल प्रदेश व पठानकोट जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान पुलिस ने जारी किया है। सुरक्षा कारणों के चलते यह डायवर्जन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा। वहीं, पीएम के प्रोग्राम को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।