Jalandhar: इस इलाके में टॉवर लगाने को लेकर हुआ विरोध, किया रोड जाम, देखें वीडियो

Jalandhar: इस इलाके में टॉवर लगाने को लेकर हुआ विरोध, किया रोड जाम, देखें वीडियो

जालंधर, ENS:  थाना 5 के अंतगर्त आते काला सिंघा रोड कोट सदीक मोहल्ले के पास इलाका निवासियों ने टॉवर लगाने को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान गुस्साए लोगों ने विरोध में लोगों ने रोड को जाम कर दिया। इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हंगामा बढ़ता देख संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना 5 की पुलिस ने माहौल को शांत करवाकर जाम खुलवाया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भूषण ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है और टॉवर लगाए जाने की परमिशन की जांच कर रहे है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएंगी।