आरोपियों को पकड़ने आई Delhi Police पर हमला, कई घायल, देखें Video

आरोपियों को पकड़ने आई Delhi Police पर हमला, कई घायल, देखें Video

पंचकूला। शहर के सेक्टर 20 में भैंस चोरी करने मामले में आरोपियों को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस से मारपीट व गोली चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भैंस चोरी करने के मामले में गिरफ्तार करने आए दिल्ली पुलिस आरोपियों ने मारपीट की है। जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं। जिन्हें सेक्टर-6 पंचकूला में दाखिल करवाया गया है।

 दिल्ली पुलिस भैंस चोरी मामले में आरोपी हबीब की तलाश में सेक्टर 20 आई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी हबीब 30 भैंस चोरी कर रखी थी, जिसे असम भेजना वाल था। सेक्टर 20 के फ्लेट 104 में 6 लोग रुके हुए थे। फिलहाल आफताब पुलिस हिरासत में है। हबीब को सेक्टर 20 से काबू कर लिया गया है। वहीं, क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।