पंजाबः गुरुद्वारा साहिब में व्यक्ति ने की बेअदबी की कोशिश, लोगों ने की छित्तर परेड

पंजाबः गुरुद्वारा साहिब में व्यक्ति ने की बेअदबी की कोशिश, लोगों ने की छित्तर परेड

लुधियानाः शहर के ताजपुर रोड पर नशेड़ी युवक द्वारा बेअदबी का प्रयास किया गया है। जिसके बाद गुरुद्वारा साहिब में तनाव पैदा हो गया। लोगों ने युवक को पकड़कर उसके साथ पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। युवक की शिनाख्त प्रवीन कुमार निवासी ईडब्लयूएस कॉलोनी के तौर पर हुई है, जो नशे करने का आदि है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 6 बजकर 10 मिनट पर एक युवक ताजपुर रोड पर स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा था, वह भागते-भागते गुरुद्वारा साहिब के अंदर आया और वहां आकर कीर्तन कर रहे रागी सिंहों को गालियां देने लगा, यही नहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष सिमरन कर रही महिलाओं को भी उसकी तरफ से गालियां दी गईं। उसने हरमोनियम पर हाथ मारने के साथ-साथ वहां पड़ा कुछ सामान भी बिखेरना शुरू कर दिया।

वहां मौजूद लोगों को आरोप है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की ताब्या में बैठे ग्रंथी सिंहों और सेवादारों ने उसे पकड़ लिया नहीं तो वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब को हाथ डाल सकता था। लोग उसे बाहर लेकर आए और कुछ लोगों ने उससे हाथापाई भी की। इस दौरान उसने अपनी शिनाख्त बताई। सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना डिवीजन नंबर सात से प्रभारी इंसपेक्टर सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपित को हिरासत में लिया है।

युवक की मां का कहना है कि उसका बेटा नशे करने का आदि है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। सेवादार गुरमुख सिंह और अवतार सिंह का कहना है कि जब युवक गुरुद्वारा साहिब में आया तो अजीब हरकतें कर रहा था, जब उसे पकड़ लिया गया है तो वह सही ढंग से खड़ा है और सही बातें कर रहा है। अब उसके परिजन कह रहे हैं कि उसका मानसिक संतुलन सही नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि मानसिक परेशान व्यक्तियों को गुरुद्वारा साहिब ही क्यों दिखता है और वह किसी अन्य धार्मिक स्थल पर क्यों नहीं जाते हैं।

उनका कहना है कि साफ है कि एक सोची समझी साजिश के तहत ही यह पूरी कार्रवाई की जा रही हैं। थाना डिवीजन नंबर सात प्रभारी इंसपेक्टर सुखदेव सिंह का कहना है कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों को ब्यान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है और ब्यान दर्ज कर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।