Jalandhar पहुंचे Pratap Bajwa ने विपक्ष पर कसे तंज, देखें वीडियो

Jalandhar पहुंचे Pratap Bajwa ने विपक्ष पर कसे तंज, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं ने जालंधर में डेरा डाल लिया है। बीते दिन जालंधर में सीएम भगवंत मान, कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालिवाल, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे। वहीं आज जालंधर में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रताप सिंह बाजवा पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम भगवंत मान पर जालंधर में कोठी लेने को लेकर निशाना साधा। बाजवा ने कहा कि सीएम मान पर दीप नगर में कोठी लेने के मामले में कहा कि शहर के बाहर सीएम मान ने घर ले लिया है उन्हें ढूंढने के लिए कौन जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीएम मान जहां जाते है, वहां ट्रैफिक की काफी समस्या का लोगों को सामना करना पड़ता है। इस दौरान वेस्ट हलके में चुनावी वादों को लेकर बाजवा ने कहा कि आप पार्टी की अपनी ट्यूब बंद होने वाली है, उन्होंने इलाके की लाइटे कहां से ठीक करवानी है। वहीं सुरिंदर कौर पर स्मार्ट सिटी घोटाले पर आप पार्टी के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा लगाए आरोपों को लेकर बाजवा ने कहा कि आप पार्टी की सरकार पिछले ढाई साल से सत्ता में है, अगर उनको लगता है कि स्मार्ट सिटी में घोटाला हुआ है तो वह अन्य जांच के साथ इस मामले की भी जांच करवा सकते थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को ढाई साल बाद घोटाले की याद आई है।

बाजवा ने कहा कि आप पार्टी का सीएम सत्ता से जाने वाला है और शिक्षा मंत्री का भी वहीं हाल होने वाला है। उन्होंने कहा कि एक पार्षद डंप को कैसे मूव करवा सकता है, जबकि ढाई साल में सरकार यह काम नहीं करवा सकी। उन्होंने कहा कि नए डंप को मूव करने के लिए सरकार को नई जगह का इंतजाम करना होता है जोकि सरकार लेवल का काम है। वहीं हिमाचल में पंजाबियों पर हो रहे हमले पर आप पार्टी के कांग्रेस पर सवाल खड़े होने के मामले में बाजवा ने कहा कि पंजाब के वेस्ट हलके में सबसे बड़ा मुद्दा नशे का सरकार से संभाला नहीं गया। वहीं पंजाबियों पर हिमाचल में हो रहे हमले को लेकर बाजवा ने कहा कि उसके लिए सासंद चरणजीत सिंह चन्नी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू से बात की है और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। 

इस दौरान प्रताप बाजवा ने कहा कि पूर्व पार्षद लखबीर सिंह बाजवा दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके के लोगों ने इस चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम मान को उनके गांव सतौज में वापिस भेज देना है। वहीं उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी अपने आप को साफ सुथरी राजनीति करने का बता रही है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी बदलाव की राजनीति की बात करती है उन्होंने नान हिस्ट्री के उम्मीदवार को टिकट दी और उन्हें विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि सीएम मान की सरकार ने ऑपरेशन लोट्स को लेकर स्पेशल सेशन बुलाया गया, जिसमें करोड़ों रुपए लगाए गए। इस दौरान विजिलेंस के पास हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, शीतल अंगुराल सहित कई विधायक बयान दर्ज करवाते है और एफआईआर दर्ज की जाती है। जिसके बाद भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज होता है, उन्होंने कहा कि अब वही भाजपा उसी उम्मीदवार को टिकट देती है। उन्होंने सुनील जाखड़ पर तंज कसते हुए कहा कि क्या इस राजनीति की भाजपा बात कर रही थी।