Punjab : घर में घुसकर तेज़धार हथियारों से किया हमला, देखें वीडियो

Punjab : घर में घुसकर तेज़धार हथियारों से किया हमला, देखें वीडियो

बटालाः शहर के कस्बे फतेहगढ़ चूड़ी में डेरा बाबा नानक रोड पर कुछ शरारती अनसरों द्वार एक घर पर हमला कर तोड़फोड़ करने ओर हमला करने का मामला सामने आया है। घर में मौजूद एक युवक और महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। इस हमले में 

इस मामले में घायल युवक विशाल मसीह की चाची, बहन और दादी ने आरोप लगाया कि फतेहगढ़ चूड़ी वार्ड नंबर 13 के कुछ शरारती गुंडों ने उनके घर पर बिना घंटी बजाए आए और उन पर हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी ओर किरपाण ओर दातर से उनके लड़के विशाल ओर चाची को ज़ख्मी करके फरार हो गए। ज़ख्मी नोजवान ओर औरत को फतेहगड़ चुड़ियां के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

जब पीड़ित परिवार के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए फतेहगढ़ चूड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर आए तो वहां कोई भी डॉक्टर या स्टाफ मौजूद नहीं था। करीब ढेड घंटा बीत जाने के बाद  एक स्टाफ नरस  ने आकर उनका इलाज करना शुरू किया। पीड़त परिवार नें मांग करते हुए कहा है कि उनको इंसाफ दिलाया जाए ओर आरोपियों पर बनती कारवाई की जाए।