Jalandhar: Central Bank of India की बिल्डिंग में लगी आग, देखें live

Jalandhar: Central Bank of India की बिल्डिंग में लगी आग, देखें live

जालंधर, ENS: लवली स्वीट्स शॉप के सामने सैंट्रल बैंक की बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां सेतिया कॉम्पेल्स में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पुलिस की टीम साथ वाली बिल्डिंग की छत पर जाकर मामले की जांच कर रही है। दरअसल, बिल्डिंग की छत पर आग लगने से धुंआ निकल रहा है। वहीं नीचे सैंट्रल बैंक के लगे बोर्ड के बीच से भी धुंआ निकल रहा था। इस दौरान दमकल विभाग की टीम को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में मशक्कत कर रही थी।