फगवाड़ाः गीता भवन मंदिर कोचिंग सेंटर की परीक्षा में अव्वल रहने वाली छात्राओं को दिए प्रमाण पत्र

फगवाड़ाः गीता भवन मंदिर कोचिंग सेंटर की परीक्षा में अव्वल रहने वाली छात्राओं को दिए प्रमाण पत्र

फगवाड़ा/राजेशः गीता भवन मंदिर कटहरा चौक फगवाड़ा के प्रबंधक पंडित देवी राम शर्मा  के सानिध्य एवं मदन मोहन खट्टर के निर्देशन में चल रहे कोचिंग सेंटर द्वारा केंद्रीय बजट के अनुरूप आमदन कर प्रणाली के बदलाव प्रावधान विषय पर वार्तालाप का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश गेरा एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट कृतिका दुआ ने छात्राओं के ज्ञान में बढ़ोतरी करते हुए अनेक जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि अगर संसद इस बजट को इसी प्रकार पारित कर देता है।

विदेशों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को उनके माता-पिता द्वारा 50000 रुपए से अधिक रुपए की राशि भेजे जाने पर अप्रैल महीने से 20 प्रतिशत कर देना होगा। सीए महोदय ने सुझाव दिया कि पुरानी टैक्स प्रणाली के अंतर्गत मिल रहे छूट के लाभ को जितना समय मिलता है ले लेना चाहिए। अगर आप एक बार नई कर प्रणाली के तहत रिटर्न भरते हैं तो पुरानी वाली कर प्रणाली के तहत रिटर्न नहीं भर सकेंगे। सरकार पुरानी कर प्रणाली को अगले कुछ वर्षों में खत्म कर  कर सकती है। शायद सरकार को अंदेशा है कि बचत योजनाओं के तहत किए गए निवेश से देश की आर्थिक वित्तीय स्थिति प्रभावित होती है।

शायद इसी प्रभाव को खत्म करने के लिए नई कर प्रणाली को लाया जा रहा है। छात्राओं ने अनेक प्रश्नों के उत्तर जाने। गीता भवन कोचिंग सेंटर के चेयरमैन पंडित देवी राम शर्मा एवं निर्देशक मदन मोहन खट्टर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश गेरा एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट कृतिका दुआ को सम्मान सहित श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापिका दीप्ति ओहरी ने बखूबी निभाया। इस मौके अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थी। कोर्स पूर्ण कर परीक्षा में अव्वल रहने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए।