ठठल में मारपीट कर तोड़ दी बाज़ू

ठठल में मारपीट कर तोड़ दी बाज़ू
ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव ठठल में मारपीट से एक व्यक्ति की बाज़ू टूट गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विनोद शर्मा पुत्र भगवान दास शर्मा निवासी गांव चक्क डा. ठठल ने बताया कि 02.06.2024 को  इसे फ़ोन आया कि किसी ने इसकी दूकान में आग लगा दी जब इसने अपने दोस्त के साथ जाकर देखा तो आग दूकान के पास लगी थी और नीरज कुमार, विशाल मैहता,रेखा निवासी गांव चक्क नशा करके वहां खड़े थे जब उनको आग के बारे में पूछा तो उन्होंने इसके दोस्त पर लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे उसकी बाजू टूट गई I पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।