फगवाड़ाः गीता भवन कोचिंग सेंटर में जगजीत सिंह ने बच्चों को सिखाए पब्लिक स्पीकिंग के अहम पहलू 

फगवाड़ाः गीता भवन कोचिंग सेंटर में जगजीत सिंह ने बच्चों को सिखाए पब्लिक स्पीकिंग के अहम पहलू 

फगवाड़ा, (राजेश कुमार): गीता भवन मंदिर कटहरा चौक द्वारा संचालित गीता भवन कोचिंग सेंटर में आज प्रभावशाली वक्ता कैसे बने के विषय पर विशेष वार्तालाप का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ताकार जगजीत सिंह चांना ने छात्राओं के संबोधन में कहा कि अगर जीवन में सफल बनना चाहते हो तो आपको एक सफल एवं प्रभावी वक्ता होना आवश्यक है। हमें अपने लंबे-चौड़े भाषण को संक्षिप्त में कहकर उपस्थिति को संतुष्ट करने का हुनर प्राप्त करना होगा। अपनी बात को 50 मिनट में करना है तो उसी बात को हमारी करने की क्षमता 5 मिनट में होनी अति आवश्यक है।

हमें अपनी बात में कहे जाने वाले शब्दों को बार-बार नहीं दोहराना चाहिए। जिस प्रकार अगर घर में मिष्ठान बनाते समय खीर इत्यादि बनाई जाए तो उसमें चावल एवं दूध व मीठे का  मिश्रण अलग-अलग मात्रा में होता है। उसी प्रकार अपनी बातें अलग-अलग शब्दों में कहकर वजनदार बनानी चाहिए। प्रोफेशनल ट्रेनर एवं मोटिवेशनल स्पीकर जगजीत सिंह ने पब्लिक स्पीकिंग के अनेक अहम पहलू बताते हुए कहा कि अगर बच्चे अपने बोलने का डर खत्म कर दें तो जीवन में हर जगह सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

मंच संचालन का कार्यभार दीप्ति ने बखूबी निभाया। राजरानी शर्मा मुस्कान अंशिका पुष्पा अंकिता लक्ष्मी मनीषा गौतम सिया आदि उपस्थित हुए। चेयरमैन पंडित देवी राम शर्मा ने एक स्मृति चिन्ह देकर सरदार जगजीत सिंह को सम्मानित किया और बहुमूल्य समय देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सेंटर निर्देशक मदन मोहन खट्टर के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम का सफलता से समापन हुआ।