Jalandhar: बूचड़खाने खाने को लेकर नगर निगम का एक्शन, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात, देखें Live

Jalandhar: बूचड़खाने खाने को लेकर नगर निगम का एक्शन, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात, देखें Live

जालंधर, ENS: बूटा मंडी में स्थित बूचड़खाने को लेकर नगर निगम की टीम ने एक्शन लिया है। इस दौरान वहां पर हो रही हड्डा रोड़ी को नगर निगम ने बंद करवा दिया है। बताया जा रहा ही कि बूचड़खाने को नगर निगम ने सील करने के आदेश दे दिए है। जिसको लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बताया जा रहा हैकि इस इलाके में बने बूचड़खाने में काफी समय से हड्डा रोड़ी का काम चल रहा है। जिसको लेकर नगर निगम के अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस हड्डा रोड़ी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की है। 

बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम ने कोर्ट के ऑर्डर आने के बाद यह कार्रवाई की है। हालांकि इस मामले को लेकर कोई अधिकारी मीडिया के सामने खुलकर बात नहीं कर रहा है। इलाके में हड्डा रोड़ को लेकर बूचड़खाने में काफी बदबू आ रही। जिसके चलते पुलिस मुंह ढककर नगर निगम की टीम के साथ कार्रवाई करने पहुंची। जहां बूचड़खाने में भारी मात्रा में पशु पाए गए। पशुओं की तस्वीरें विचलित करने वाली है, जिसके प्रकाशित नहीं किया जा सकता। जिसके बाद बड़ी मात्रा में तैनात पुलिस बल के साथ आज नगर निगम की टीम ने बूचड़खाने को सील कर दिया है।