CM आवास के पास लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर

CM आवास के पास लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर

नई दिल्ली : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के आवास के नजदीक शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। राजधानी इंफाल में सीएम के सरकारी आवास के पास एक खाली पड़े मकान में यह आग लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि सीएम आवास के पास यह खाली घर गोवा के पूर्व मुख्य सचिव थांगखोपाओ किपगेन का है। पूर्व आईएएस अधिकारी किपगेन की  3 मार्च 2005 को मौत हो गई थी।

 घर में उनके परिवार के सदस्य रहते थे, साथ ही पुलिस ने कहा यह घर कुकी इन कॉम्प्लेक्स के बगल में स्थित है, जो इंफाल के बाबूपारा में मुख्यमंत्री के आवास के सामने है। सीएम आवास से पूर्व IAS अधिकारी के घर की दूरी करीब 100 मीटर की है। सीएम आवास के पास आग लगने की घटना शनिवार शाम करीब 5:30 बजे की है। सीएम आवास के पास आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग को बुझा लिया गया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

  इम्फाल पश्चिम के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजधानी इंफाल के कुकी इन ओल्ड लम्बुलाने के पास शनिवार शाम एक खाली पड़े घर में आग लग गई। तुरंत ही पुलिस और दमकल गाड़ियों की टीमें मौके पर पहुंच गई और आग बुझा ली गई। आग लगने से घर की पहली मंजिल जल गई। पुलिस ने कहा कि आग लगने का सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट-सर्किट सहित  अन्य परिस्थितियों की जांच के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बयान में कहा कि दोषियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं