England  ने Oman को 19 गेंदों मे हराया, सुपर-8 में बनाई जगह

England  ने Oman को 19 गेंदों मे हराया, सुपर-8 में बनाई जगह

स्पोर्ट्स: टी-20 वर्ल्ड कप में इंगलेंड ओर ओमान टीम के मेच में इंगलेंड टीम ने ओमान को 19 गेंदो में हराकर रिकर्ड  कायम कर दिया है। इस मेच में आदिल रशीद 4 विकेट, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेटों विकेस लेकर  ओमान की टीम को 47 रन पर ही आल आउट कर दिया, जिसका पीछा करते हुए इंगलेंड ने मात्र 19 गेदों में जीत हासिल कर ली। इंगलेंड ने ओमान को 8 विकेट से हराकर सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजी कप्तान के फैसले सही साबित करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम को 13.2 ओवर में मात्र 47 के स्कोर पर समेट दिया। ओमान का कोई भी खिलाड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका और ओमान के बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर खटाखट पवेलियन लौट गये।