हेल्पिंग हेंड्स संस्था ने विश्व रक्तदान दिवस पर थानाकलां अस्पताल में लगाया छठा रक्तदान शिविर

हेल्पिंग हेंड्स संस्था ने विश्व रक्तदान दिवस पर थानाकलां अस्पताल में लगाया छठा रक्तदान शिविर
ऊना/ सुशील पंडित : हिमाचल हेल्पिंग हेंड्स संस्था द्वारा शुक्रवार को विश्व रक्तदान दिवस पर थानाकलां अस्पताल में छठा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन संस्था के संस्थापक नीरज ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष सुमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुबह से दोपहर बाद तक चले शिविर में 72 लोगों ने रक्तदान देकर पुण्य कमाया। संस्था के संस्थापक नीरज ठाकुर ने कहा कि  लोगों को रक्तदान कर मानवता के हित में काम करना चाहिए। नीरज ने बताया कि उनकी संस्था कई सालों से जरूरतमंदो को रक्त देने के लिए कार्य कर रही है। इसके अलावा समाजसेवा के कार्य भी अग्राणी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है। इसमें हर किसी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर अंकित कौशल, दिनेश शर्मा, नवीन कौंडल, अनिल कौशल,अनमोल शर्मा, रोहित धीमान, मोहित शर्मा, अरूण विजय ठाकुर, गोपाल चंद, वांटी सिंह, विशाल राणा, कृष्ण कुमार, कुष बरमौता, अर्नव बैंस, रोहित टाकुर, नितिन शर्मा, शुभम शर्मा, रेषम और अक्षय ठाकुर मौजूद रहे।