The Bharat Scouts and Guides के राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप के लिए रिवालसर रवाना हुई ऊना की गाइड्स

The Bharat Scouts and Guides के राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप के लिए रिवालसर रवाना हुई ऊना की गाइड्स

ऊना/सुशील पंडित : स्टेट ट्रेनिंग सेंटर रिवालसर में होने जा रहे पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप के लिए जिला ऊना के गाइड विंग से 30 बच्चियों को रवाना करते हुए DOC गाइड सोनू कुमारी, डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन राजेंद्र कौशल व जिला सेक्रेटरी  पवन कुमार भी मौजूद रहे।

डी ओ सी गाइड सोनू कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों से लगभग 30 गाइड व गाइड कैप्टन इन बच्चों के साथ रिवालसर के लिए आज रवाना हुए। यह राज्य स्तरीय टेस्टिंग कैंप स्टेट ट्रेनिंग सेंटर रिवालसर में 27 जून से 2 जुलाई तक चलेगा। इस कैंप में पूरे हिमाचल प्रदेश से लगभग 400 से अधिक बच्चियों ने भाग लेना है। 

इस राज्य स्तरीय टेस्टिंग कैंप में पास होने के पश्चात बच्चों को राज्यपाल से राज्य पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है। डिप्टी डायरेक्टर ने इन सभी बच्चियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर डी ओ सी गाइड सोनू कुमारी, सुमन देवी,  शिवानी, पूनम जैसवाल आदि उपस्थित रहे।